महाकुंभ की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं ढाई करोड रुपये तक के घोडे (अश्‍व-शक्‍ति) !

प्रयागराज – महाकुंभ-२०२५ की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में ’अश्‍व-शक्‍ति’ कहे जाने वाले घोडों को तैनात किया गया है । ये घोडें कोई साधारण नहीं हैं । वे अच्‍छी तरह से प्रशिक्षित हैं । वे संकेतों का अनुसरण करके अपना मार्ग बनाते हैं । ये घोडें  जमीन के साथ-साथ पानी में भी दौड सकते हैं । मेले में भीड  नियंत्रण के लिए इन घोड़ों के साथ उत्तर प्रदेश ‘ट्रेन माउंटेड’ पुलिस तैनात की गई है । १३० घोडों  के साथ सैनिक अलग-अलग समूहों में गश्‍त पर निकलते हैं । घुडसवारी दल में भारतीय नस्‍ल के अलावा अमेरिकी और अंग्रेजी नस्‍ल के घोडे भी हैं । इनका मूल्‍य ५० लाख रुपये से लेकर २.५ करोड रुपये तक है ।

सभी घोडों  की गर्दन पर एक विशेष उपकरण लगाया है । वर्तमान में घुडसवार पुलिस सुबह-शाम घोडों के साथ गश्‍त कर रही है । महाकुंभ आरंभ होते ही २४ घंटे की शिफ्‍ट में गश्‍त की जाएगी ।