|
नवसारी (गुजरात) – यहां के दरगाह रोड क्षेत्र में ७ दिसंबर की रात को वाहन खडा करने पर विवाद होकर मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं पर आक्रमण किए जाने की घटना हुई । इस समय हिन्दू महिलाओं से भी मारपीट की गई । धर्मांध मुसलमानों ने हिन्दुओं को उनकी हत्या कर तथा इस क्षेत्र से उन्हें भगा देने की धमकी दी । इस प्रकरण में पुलिस ने शिकायत पंजीकृत की है तथा यह प्रकरण धार्मिक नहीं है, अपितु वाहन खडा करने के संदर्भ में उत्पन्न विवाद है, ऐसा कहा है ।
Hindus attacked by bigot Mu$|!m$ over minor parking dispute in Navsari, Gujarat
A situation akin to Bangladesh is beginning to unfold in India as well!
Hindus expect that such situations should not occur given the long-standing rule of the BJP in Gujarat
Even if the incident… pic.twitter.com/siSAEC8RJE
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 10, 2024
१. पीडित चंदन राठोड ने बताया कि रात को एक हिन्दू युवक का चारपहिया वाहन खडा करने के संदर्भ में एक मुसलमान व्यक्ति से विवाद हुआ । इसके कुछ समय पश्चात १०० से १५० मुसलमानों की भीड वहां पहुंची । भीड के हाथ में लाठियां तथा अन्य कुछ हथियार भी थे । उन्होंने वहां उपस्थित हिन्दू महिलाओं से मारपीट की तथा उनके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया । ‘काफिरों (अल्लाह एवं कुरआन को न माननेवाले), तुम यहां से चले जाओ, यह क्षेत्र हमारा है तथा यह तो केवल आरंभ है’, ऐसा वे बोल रहे थे ।
२. चंदन राठोड ने आगे बताया कि दरगाह रोड परिसर मुसलमानबहुल है । यहां एक दरगाह है, जिसके आगे एक हिन्दू मंदिर है । पिछले ३ वर्षाें से यहां के मुसलमान हमें त्योहार मनाने नहीं देते । गणेशोत्सव के समय मुसलमान मंडप में घुसकर भजन-कीर्तन बंद कर देते हैं, सशथ ही यहां के धार्मिक कार्यक्रमों में आनेवाली हिन्दू महिलाओं का शीलभंग किया जाता है ।
अब भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति बन रही है !
अनेक महिलाओं ने आक्रमण की इस घटना के वीडियो सामाजिक माध्यमों ने प्रसारित किए हैं । इसमें एक महिला ने कहा है कि क्या हिन्दू होना अपराध है ? उन्होंने हमें गला काटकर यहां से भगा देने की धमकी दी । अब भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति बन रही है । क्या अब हिन्दुओं को भारत में रहने का अधिकार नहीं है ?
संपादकीय भूमिका
|