India Foreign Secretary Bangladesh Visit : भारत के विदेश सचिव बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे !

हिन्दुओं पर जारी अत्याचार के संबंध में बात करेंगे

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री

न‌ई देहली – बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार थम नहीं रहा है । इसलिए, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ९ दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं । ५ अगस्त को शेख हसीना सरकार के पदच्युत होने के बाद भारत के एक वरिष्ठ कूटनितिज्ञ की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने बताया कि दोनों पक्षों में हाल में घटित घटनाओं पर चर्चा होगी । बांग्लादेश की हिन्दू संस्था ‘सनातनी जागरण ज्योत’ के प्रवक्ता चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर जैसवाल ने कहा, ‘‘आशा है कि बांग्लादेश वैधानिक अधिकारों की रक्षा करेगा ।’’ ३ दिसंबर को उच्च न्यायालय में चिन्मय प्रभु की जमानत याचिका पर सुनवाई के समय प्रभु का पक्ष किसी भी अधिवक्ता ने नहीं रखा ।

ढाका के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानें रद्द !

बांग्लादेश में जारी हिंसाचार के कारण कोलकाता से ढाका को सीधी विमानसेवा अभी बंद है, यह बात ‘एयर इंडिया’ के प्रबंध संचालक आलोक सिंह ने प्रसार माध्यमों को बताई ।